
डेहरी आन सोन (रोहतास). जिला पुलिस मुख्यालय में साइबर थाना खुलने से पीड़ितों को त्वरित न्याय मिलेगा । पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में साइबर थाना का उद्घाटन के बाद शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद झा से मीडिया से उक्त बातें शुक्रवार को कही । उन्होंने बताया कि रोहतास जिले में आज से साइबर थाना कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है ।आज से राज्य के सभी जिलों में साइबर थाना का शुभरम्भ हुआ है । उन्होंने बताया कि डीएसपी मुख्यालय इस थाना के थानाध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे ।अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी रहेंगे ।इस थाना को सभी संसाधन उपलब्ध करा दिया गया है ।यहां सोशल मीडिया की निगरानी व निरीक्षण भी किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस थाना में जिले के निवासी प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे ।साथ ही वे चाहे तो सम्बंधित थाना में भी प्राथमिकी दर्ज कर सकते है । उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे यह जिला भी अछूता नहीं है । साइबर ठग हर बार को ठगने के लिए अलग अलग तरीके अपनाते है।
उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम ऐसी अपराधिक गतिविधि है जिसमें कंप्यूटर, नेटवर्क डिवाइस या नेटवर्क के जरिए ठगी की जाती है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी के शिकार अपनी शिकायत साइबर थाना में दर्ज कर सकते हैं ।
शिकायत के हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर अपराध के नेशनल पोर्टल पर भी की जा सकती है। बैंक के अकाउंट से जुड़े फ्रॉड के मामले भी यही दर्ज कराए जा सकते हैं । थाना उद्घटान के पूर्व डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर् दिया गया ।एसपी विनीत कुमार ,डीएसपी मुख्यालय समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।