डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान बचपन में पीटीआई की शिक्षा देने वाले मौलवी साहब को याद किया। कहा कि अपनी कृतियों के कारण व्यक्ति अपने जीवन में अलंकृत हो सकता है। उन्होंने अपने गुरू की महत्वत्ता को बताते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री बनने के बाद वे अपने गृह जिले में पहुंचे। इस दौरान स्वागत करने के लिए नेताओं की भीड़ मौजूद थी। उन्होंने कहा कि मौलवी साहब के घर के पास की गली से गुजर रहा था। तभी किसी ने कहा कि मौलवी साहब खड़े थे और उन्हें दिखाई नहीं दे रहा था और माला लिए खड़े थे। और जब तक मैं रहा वो लगातार रोते रहे। सीएम रहने के दौरान वो अपने बच्चे की नौकरी के लिए पहुंचे। एकमात्र कुर्सी वहां मौजूद थी। मैंने अपनी कुर्सी पर उन्हें दे दी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह बिहार के रोहतास जिले के डेहरी के पास स्थित जमुहार के गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी के दूसरे दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे.