
डिजिटल टीम, सासाराम. राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 76 वा जन्मदिन मनाया गया। उनके जन्मदिवस को लेकर सासाराम के दलित बस्ती में राजद कार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशियां मनाई तथा लोगों के बीच मिठाइयां बांटी। राजद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि लालू प्रसाद यादव भारत गौरव है तथा समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों के लिए लड़ाई लड़ने वाले हैं। आज उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।