
डेहरी आन सोन (रोहतास). शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से जारी रखने में बाधक अतिक्रमण को मंगलवार को अनुमंण्डल प्रशासन ने कर्पूरी चौक से अंबेडकर चौक तक ठेला खोमचा और दुकानदारों द्वारा मुख्य नाले पर किए गए अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा व एसडीपीओ एएसपी शुभांक मिश्र के नेतृत्व में यह अभियान चला। अनुमंडल प्रशासन ने हाल ही बैठक कर नगर परिषद क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। नगर परिषद द्वारा सोमवार शाम शहरवासियों को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाए जाने की सूचना दी गई थी। यह भी कहा गया था की अतिक्रमण नहीं हटाने पर उसे हटाने में होने वाले खर्च अतिक्रमणकारियों को देना होगा। एसडीएम के अनुसार फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने का कार्य आज से प्रारंभ कर दिया गया है । अतिक्रमण हटाने का अभियान शहर में नप द्वारा नियमित चलाया जाएगा। ताकि आम जनों को यातायात में परेशानी ना हो । उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में बाधक अतिक्रमण से शहर को हर हाल में मुक्त कराया जाएगा। अतिक्रमण अभियान में सीओ अनामिका कुमारी नप ईओ रमन कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल व नप कर्मी शामिल थे।