
दरिहट (रोहतास)। अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के अकोढ़ी पंचायत अंतर्गत शेरपुर गांव में वार्ड सात की सदस्य महिला की दहेज को लेकर हत्या करने की मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतका शेरपुर गांव निवासी रामप्रवेश साह के पुत्र मनीष कुमार की 26 वर्षीय पत्नी चिंता देवी बताई जाती है। घटना मंगलवार की शाम करीबन साढ़े आठ बजे की है। घटना के सूचना पर उसके मायके के लोग पहुंचे। वही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना को लेकर मृतिका के भाभी रोहतास थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी राजू साह की पत्नी पुनीता देवी ने अपने ननद की मारपीट व गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में आवेदन दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मृतिका की शादी 1 अप्रैल 2017 को हिंदू रीति रिवाज के साथ शेरपुर गांव निवासी रामप्रवेश साह के प्रथम पुत्र मनीष कुमार के साथ शादी हुई थी।उनकी दो बेटियां है। जिसमें बड़ी बेटी पांच वर्षीय श्रेया कुमारी तथा दुसरी छोटी बेटी तीन वर्षीय पुजा कुमारी है। जिसको लेकर ससुराल के लोग हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे। वही ननद के माध्यम से हमेशा दहेज में सोने की चेन, कूलर ,फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि सामग्रियों की मांग करते थे। उन्होंने बताया कि ननद की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके बदन व गर्दन पर नाखून का खरोच पाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मृतिका के देवर ने मोबाइल पर दी थी। जब हमलोग ननद के घर शेरपुर पहुंचे तो घर में कोई नही था घर के सभी लाइट बंद था। ननद की लाश घर में पलंग पर पड़ी थी।
इस संबंध में अकोढी़गोला थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि घटना के बाद मौके पर शव को कब्जा में लेकर पोस्मार्टम कराया गया है। वही मृतका के मायके के भाभी ने हत्या का आरोप उसके पति मनोज कुमार, देवर, सास सिरभतिया देवी , ससुर रामप्रवेश साह, देवर धीरज कुमार व देवरानी मंजू देवी पर लगाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।