
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन शहर में देश के दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे बाबू जगजीवन राम के नाम पर एक कॉलेज है। जिसकी स्थापना उन्होंने अपने हाथों की थी। बाबूजी के नाम से इलाके में जाने जाने वाले जगजीवन राम के एक फैन ने इस कॉलेज की स्थापना की। भोजपुर के रहने वाले प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने सोमालिया जाकर पैसे कमाए और निर्माण करवाया। चार दशक बाद कॉलेज परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित हो रही है। इस काम का बीड़ा लोजपा (आर) के दिग्गज नेता और समाजसेवी सोनू सिंह ने उठाया है। 15 जुन को उनके पिता ई ललन सिंह के पुण्यतिथि के मौके पर इसका अनावरण किया जाएगा। सिंह ने बताया कि इस दिन प्रतिमा अनावरण के साथ साथ उनके पिता की स्मृति में ई ललन सिंह मेमोरियल पुस्तकालय भवन का उद्घाटन भी होगा। कार्यक्रम में लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान के भी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी दिन समाजसेवी पिता के स्मृति में जक्की बिगहा में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन होगा। सोनू सिंह और उनका परिवार राजनीति और सामाजिक कार्यों में रुचि लेता है। सोलर लाइट लगवाने के अलावा समाज के हर वर्ग के जरुरतमंद लोगों को मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा के स्थापना से बच्चों को दिग्गज नेता को याद करने और देश के लिए बेहतर करने की सीख मिलेगी। जबकि पुस्तकालय बौद्धिक विकास और सृजन में मदद करेगा।