
सासाराम (रोहतास) रुद्रा फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एक सामाजिक संस्था)(मिशन-जीवन का अमृत बूंद) के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड सेंटर, सदर अस्पताल, सासाराम में दिनांक 14 जून को प्रभारी जिला पदाधिकारी शेखर आनंद ने फीता काटकर किया गया।रुद्रा फाउंडेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर राधेश्याम पांडेय की अध्यक्षता में आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ये शिविर का आयोजन किया गया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि आज विश्व रक्तदाता दिवस को समाज में असहाय असमर्थो की जिंदगी रक्त के अभाव में न गवाना पड़े, रोग से पीड़ित, असहाय एवं असमर्थों के लिए रक्तदान जरूरी है। संस्था के माध्यम से भी, सभी रक्तविरो को सम्मानित कर, रक्तदान के बारे में जागृत भी किया गया। आपको ज्ञात हो कि जब भी किसी जरूरतमंद असहाय बेसहारा को किसी सेवा एवं सहायता की आवश्यकता होती है, तो रुद्रा फाउंडेशन ऑफ इंडिया को याद करते हैं। रुद्रा फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता इसके लिए साल के 365 दिन सेवा कार्य के लिए तत्पर रहते हैं। यह सेवा कार्य करके संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बहुत खुशी मिलती है। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी सेवा कार्य करने के लिए संगठन के लोग प्रेरित करते हैं। संगठन के द्वारा साल में चार से छः बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और लोगों को हर समय रक्त उपलब्ध कराया जाता है।इसके साथ ही जब किसी जरूरतमंद को ताजा रक्त की आवश्यकता होती है तो वह भी हमारे संगठन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है। रक्तदान ईश्वरीय कार्य है। जिनके मन में रक्तदान को लेकर भ्रांति है उनको यह बात हम बता देना चाहते हैं कि रक्तदान से शरीर को कोई हानि नहीं होती है अपितु इसके कई लाभ भी है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में न्यूनतम दो बार और अधिकतम चार बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। मानव जीवन में रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है। आज के रक्तदान का शुरुआत खुद प्रभारी जिला पदाधिकारी ने खुद अपना रक्तदान कर किए, साथ में विनय बालाजी, उत्कर्ष जी, प्रज्वल जी, अविनाश सिन्हा, लक्की केसरी, विवेक प्रकाश, सोनू कुमार, शंभू जी, सिदार्थ जी, अजीत पटेल, शंभू यादव जी इत्यादि और शिविर में टीम के कुमार विवेक सिंह, गुंजन जी, संजीव जी, विवेक विक्रम जी इत्यादि लोग मौजूद रहे।