सासाराम (रोहतास) जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षक बीपीएससी द्वारा निर्गत शिक्षक भर्ती फार्म नहीं भरेंगे। शिक्षक न्याय मोर्चा रोहतास के जिला सचिव संतोष कुमार सिंह ने सभी नियोजित शिक्षकों से आग्रह किया है कि साथियों बीपीएससी द्वारा जो शिक्षक भर्ती हेतु विज्ञापन निकाला गया है उसका हम सब पूर्णतः बहिष्कार करें और किसी भी परिस्थिति में फॉर्म नहीं भरें। ये फार्म भरना हम शिक्षकों के लिए आत्मघाती कदम होगा। अतः सभी शिक्षक साथी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए उक्त फार्म नहीं भरें। यदि हम सभी अपने चट्टानी एकता का परिचय देते हुए बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा फार्म नहीं भरते हैं तो एक दिन सरकार को हमारी बात माननी पड़ेगी और हमें भी सरकारी शिक्षक का दर्जा देना पड़ेगा।