
शराब के अलग अलग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
दिनारा (रोहतास) स्थानीय थाना अंतर्गत भानस ओपी पुलिस ने गुरुवार की रात शराब के अलग अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी ओपीध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ओपी क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी शीलचन्द्र मुसहर के पुत्र हीरा लाल मुसहर को दो लीटर महुआ शराब के साथ घर के समीप से गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब के नशे में धुत्त सोमारू मुसहर के पुत्र बीरेंद्र मुसहर को गिरफ्तार किया गया था।पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उक्त दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।
सेविकाओं को फॉर्म ऑनलाईन एवं आधार सत्यापन कार्य में तेजी लाने का निर्देश
दिनारा (रोहतास) प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में लक्ष्य के अनुरूप फॉर्म ऑनलाइन में कार्य पूरा नहीं होने को लेकर बाल बिकास पदाधिकारी शशि कुमारी नाराजगी जाहिर की है। सभी महिला पर्यवेक्षिका को प्रतिदिन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा करते हुए प्रति केंद्र लक्ष्य के अनुरूप दोनों योजनाओं का ऑनलाइन कार्य मे तेजी लाने व आवेदन पत्र संग्रह करने का निर्देश दिया है। उन्होंने ने बताया कार्य मे लापरवाही की शिकायत मिलने सम्बंधित सेविका के विरुद्ध अग्रेतर कार्यवाही हेतु वरीय पदाधिकारी प्रेषित कर दिया जाएगा। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर लाभर्थियों का आधार सत्यापन को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर सभी सेविकाओं को पत्र के जरिए निर्देशित किया है। सीडीपीओ ने बताया कि आईसीडीएस एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार आधार सत्यापित लाभार्थियों को पोषाहार दिया जाना है। आधार सत्यापन नहीं होने की स्थिति में उसी अनुपात में अगले आवंटन से समायोजन हेतु कटौती की जाएगी।
पुलिस ने वारण्टी को किया गिरफ्तार
दिनारा (रोहतास) प्रखंड के नटवार पुलिस ने गुरुवार को देर शाम एक वारण्टी को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी बली सिंह के पुत्र लाली सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उक्त ब्यक्ति पर बिक्रमगंज न्यायालय से वारण्ट निर्गत किया गया था। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उक्त वारण्टी को न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार
दिनारा (रोहतास) स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को देर शाम तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमुआं गांव निवासी शिवमुनि पाण्डेय के पुत्र रामजी पाण्डेय, सच्चिदानंद चौधरी की पत्नी फुला देवी एवं बुधराज चौधरी की पत्नी सोबया देवी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी पर बिक्रमगंज न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद सभी न्यायालय भेज दिया है।