
बिक्रमगंज(रोहतास)। नीट की परीक्षा में सफल विद्यार्थी आदित्य राज पिता धर्मेंद्र कुमार सिंह के पुत्र ने घर पर ही तैयारी करते हुए नीट की परीक्षा में बैठा । प्रथम बार में 599 अंक आने के बाद उसे संतुष्टि नहीं हुई , तो दूसरी बार नीट की परीक्षा 2023 की परीक्षा में शामिल होकर 670 अंक लाकर पूरे रोहतास जिला का नाम रौशन किया ।इतना अंक आने के बाद पूरे बिक्रमगंज में खुशी का माहौल हो गया । इस बात को सुनकर डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के निदेशक चंदेश्वर भारती अजेय ने आदित्य राज के घर जाकर अंगवस्त्र और मेडिकल से संबंधित आल्हा देकर आदित्य राज का मनोबल बढ़ाने का काम किया । साथ ही आदित्य राज को शुभकामनाएं देते हुए मेडिकल विभाग में आगे बढ़ने के लिए उसे आशीर्वाद दिया । श्री अजेय ने कहा कि राज हिंदी मीडियम से मैट्रिक और इंटर पास किया था । निदेशक के साथ धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं गंगाजल हाई स्कूल के अभय कुमार सिंह एवं डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के शिक्षक प्रमोद कुमार , कमलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।