
काराकाट (रोहतास) भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र प्रखंड काराकाट गोडारी स्थिति के प्रांगण में मनरेगा भवन पर मेंठो का ट्रेनिंग का आज दूसरा दिन चयनित मेंठो को एक थैला के साथ कैलकुलेटर, इंची टेप, कलम, सफेद टोपी और कॉपी ट्रेनिंग के दौरान दिया गया। यह चुनाव मेंठो को चयनित किया जाना था, जिसके लिए आवेदन लिया गया था ऐसे में आवेदन की संख्या काफी देखा गया था लेकिन नियमानुसार एक पंचायत से 10 मेंठो चयनित किया गया जिसमें कुल 18 पंचायत को काराकाट प्रखंड के अंतर्गत ही कराया गया प्रत्येक दिन छ: का पंचायत का ट्रेनिंग चल रहा है जबकि आज दूसरा दिन था, कुल 180 मेंठो का ट्रेनिंग दीया जाना है जिसमें आज दूसरा दिन 120 मेंठो का ट्रेनिंग हो चुका। मेंठो का चुनाव पंचायत मजदूरों को बढ़ावा देना और धरातल पर कार्य सही तरीका से इसके लिए एक सही पहल शुरू की गई है।