संवाददाता, सासाराम. रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र बराव मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार होमगार्ड के जवान की मौत हो गई। मृतक सुरेंद्र कुमार सिंह नोखा थाना क्षेत्र के चनका गांव के निवासी थे तथा फिलहाल अगरेर थाना में पदस्थापित थे। वह जब ड्यूटी के बाद अपने गांव जा रहे थे। उसी दौरान उनकी बाइक की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिसमें सुरेंद्र कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया जहाँ जवानों ने होमगार्ड के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों के अलावे पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।