
नौहट्टा। रोहतास जिले में एक घटना की चर्चा जोरों पर हो रही है. दरअसल, जिले के नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय के रहने वाले एक शख्स ने शराब पीकर थाने में एंट्री की और हंगामा करना शुरू किया. जिसके बाद पुलिस ने नशे की हालत में उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय गांव के नंदकिशोर यादव शराब के नशे मे थाना मे घुसकर हंगामा कर रहा था. जिसके बाद इसी हालत में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और मेडिकल जांच कराई. पुलिस ने आरोपी को मध निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है.