
नौहट्टा ।एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर पुलिस ने छापामारी कर चौखडा गांव से धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार चौखडा गांव के नीतीश कुमार व शैलेश कुमार द्वारा शिवलिंग के साथ अभद्र व्यवहार करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसे लेकर रोहतास पुलिस ने एफआईआर कर छापामारी शुरू की। थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव ने बताया कि चौखडा गांव से दोनों को गिरफ्तार किया गया।