
नौहट्टा ।रोहतास पीएचसी व नौहट्टा रेफरल अस्पताल मे सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण मे आशा को बताया गया कि अपने अपने पोषक क्षेत्र के हर घर मे एक एक ओआरएस देना है। यदि कोई बच्चा डायरिया से पीड़ित है तो उसे जिंक की गोली का चौदह दिनो का खुराक देना है। घर मे साफ-सफाई रखने, शौच से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की जानकारी देनी है। साबुन से कैसे हाथ धोना है उसकी भी जानकारी देनी है। यदि किसी गांव मे डायरिया से पीड़ित व्यक्ति या बच्चा मिलता है तो तत्काल अस्पताल को सूचना दें। मौके पर चिकित्सा प्रभारी मुकेश कुमार अनुज चौधरी रूपेश रंजन, बीसीएम आजाद कुमार बीएचएम रितेश कुमार स्वरूप, जयंत कुमार, राजेश कुमार, राजीव रंजन, गुड्डू कुमार सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी व आशा मौजूद थे।