
मेदिनीनगर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने पलामू उपायुक्त से भीषण गर्मी को देखते हुए 1 सप्ताह के लिए कक्षा 1 से दसवीं तक क्या सभी स्कूल बंद करने की मांग करते हैं। यह विदित है कि पलामू जिला में अभी भीषण गर्मी पड़ रहा है और तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया मानसून का लेट आने से आम आवाम की स्थिति भयावह हो गई है पशु-पक्षी भी पानी के लिए तरस रहे हैं और प्राइवेट स्कूल भी खुल गया है और सरकारी स्कूल भी खुलने वाला ऐसी परिस्थिति में गर्मी को देखते हुए हम यह मांग करते हैं कि 1 सप्ताह के लिए स्कूल को बंद किया जाए तब तक स्कूल के प्रबंधक व्यवस्थापक ऑनलाइन पढ़ाई मोबाइल के माध्यम से चालू करें जिससे बच्चों एवं अभिभावकों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े एवं वह लोग लू के प्रभाव से बच सकें।