
संवाददाता, सासाराम. सासाराम के नगर थाना क्षेत्र कब्रिस्तान से शराब मिलने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। नगर थाना की पुलिस ने तकिया इलाके में स्थित कब्रिस्तान से शनिवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बता दे कि पिछले दिनों भी नगर थाना क्षेत्र के अलावल खा के मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान से भारी मात्रा में देशी शराब मिले थे। लेकिन इस बार नगर थाना क्षेत्र के ही तकिया स्थित कब्रिस्तान से फिर शराब मिलने से सनसनी फैल गई। बता दें कि 8PM नामक विदेशी शराब के 12 कार्टून बरामद हुए हैं। शराब माफिया कब्रिस्तान को शराब चिपकाने का मुफीद जगह बना लिए हैं। इसकी पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि करने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही और किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.