
सासाराम (रोहतास) जिले के कछवां थाना क्षेत्र के मंगराव गांव में स्थानीय विधुत पावर सबस्टेशन के कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में विधुत बकाया व चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्यारह लोगों को अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। बाद में आरोपितों के खिलाफ अधिकारियों ने जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई। आरोपितों में मंगराव गांव के शिव नारायण यादव (जुर्माना 28061 रूपये), संतोष शर्मा (जुर्माना 27158 रूपये), शिवजी शर्मा (जुर्माना 47833 रूपये), चिंता देवी (जुर्माना 33457 रूपये), प्रकाश कश्यप (जुर्माना 43429 रूपये), दुर्गा देवी (जुर्माना 73573 रूपये), धनजी शर्मा (जुर्माना 58995 रूपये, ललन शर्मा (जुर्माना 81702 रूपये), निर्मला देवी (जुर्माना 21597 रुपये ), संजय यादव (जुर्माना 29199 रुपये) व इंद्रमणि देवी (जुर्माना 33134 रुपये) शामिल हैं। जेई पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि मंगराव गांव में विधुत ऊर्जा की चोरी व विधुत बकाया बिल की राशि के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें कुल ग्यारह लोगों पर जुर्माना सहित कछवां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस अभियान में राजमुन्नी कुमारी, बटेश्वर कुमार, मोतीलाल प्रसाद, हरिनारायण सिंह, मनोज राम व सोनू कुमार आदि शामिल थे।
जनता दरबार मे पांच मामले का हुआ निष्पादन
सासाराम (रोहतास) जिले के कछवां थाना परिसर में शनिवार को आरओ चन्दन चौधरी व थानाध्यक्ष मितेश कुमार के अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया।इस दौरान दो नया मामला आया जबकि दो पुराना मामला पहले से लंबित थे।जिसमें एक पुराना और एक नया मामले का निष्पादन किया गया।शेष बचा एक पुराना व एक नया कुल दो मामलों को लेकर आवेदक को नोटिस निर्गत कर अगले जनता दरबार मे बुलाया गया हैं। वही नासरीगंज थाना परिसर में सीओ अमित कुमार व थानाध्यक्ष सुधीर कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया।जिसमे सात नया मामला आया।जबकि आठ पुराने मामले पहले से लंबित थे।जिसमे तीन पुराने मामले का निष्पादन किया गया।वहीं सात नए व पांच पुराने कुल 13 मामले को ले आवेदक को नोटिस निर्गत कर अगले जनता दरबार मे बुलाया गया है। इस मौके पर वादी-प्रतिवादी समेत अन्य अंचल कर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।