
सासाराम. डेहरी थाना क्षेत्र के जख्खी बिगहा में शनिवार को चाकूबाजी की घटना सामने आई है। परिजनों के अनुसार, असामाजिक तत्वों ने सूरज कुमार राम नामक एक युवक को चाकू मार दी। सूरज कुमार जब लहूलुहान हो गया तो स्थानीय लोगों की मदद से उसे सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह विजय राम का पुत्र है। बताया जाता है कि मोहल्ले के लोगों से ही विवाद हो गया था। उसी विवाद में एक युवक ने सूरज राम को चाकू मार दी। फिलहाल सासाराम में सभी तरह के इलाज कर दिए गए हैं। फिर भी उसे वाराणसी भेजने की तैयारी चल रही है। ताकि सूरज का बेहतर इलाज हो सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संबंधित थानाध्यक्ष का कहना है कि इस घटना के संबंध में किसी भी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
Video Player
00:00
00:00