
डेहरी आन सोन (रोहतास). डेहरी के स्टेशन रोड निवासी दो युवकों की कार दुर्घटना में मौत के बाद शव पहुचने पर कोहराम मची है । परिजनों के अनुसार स्टेशन रोड निवासी दवा व्यवसायी मनीष गुप्ता अपने साथी सोनू के साथ झारखण्ड के जपला एक शादी समारोह में गए थे ।शुक्रवार देर रात जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास उनकी वैगनआर कार अनियंत्रित हो सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई ।जिसमें मनीष की मौत मौके पर हो गई ।जबकि सोनू की मौत औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे हो गई । मौत की सूचना मिलते दोनों के परिजनों में कोहराम मच गई । मृतक मनीष स्टेशन रोड के विश्वनाथ गुप्ता का बेटा था। मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित है। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। वही सोनू कुमार (26) उमेश सिंह का बड़ा पुत्र था ।उमेश स्टेशन रोड पर चाय की दुकान चलाते है ।उसकी शादी नही हुई थी । दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।