
डेहरी ओन सोन. स्थानीय तारबंगला स्थित मां अदरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल के मैनेजर मो नसीम ने बताया कि सान्वी डायग्नोस्टिक का उद्घाटन, डॉ एस निशा के द्वारा 22 जून को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डॉ बिरेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड ,डिजिटल एक्स-रे मशीन, तथा अत्याधुनिक खून जांच करने का उत्तम ब्यवस्था है। उन्होंने कहा कि यहां 24 घंटा 365 दिन सेवा उपलब्ध रहेगा। यहां अच्छे डॉक्टर की ब्यवस्था रहेगा।