
संवाददाता, सासाराम. सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के राज कॉलोनी में चोरों ने रविवार देर रात को एक घर में भीषण चोरी कर ली। चोरों ने घर के खिड़की का ग्रिल उखाड़ दिया तथा उसी के रास्ते घर में प्रवेश कर गया। घर के दूसरे कमरों में लोग सोए हुए थे। लेकिन लोगों को भनक तक नहीं लगी। चोरों ने घर का अलमारी भी तोड़ दिया। साथ ही लाखों रुपए के आभूषण एवं नकदी भी लेकर भाग गए। चोरों ने घर के सामानो को तितर-बितर कर दिया। सुबह में जब लोगों ने देखा कि कमरा अंदर से बंद है, तो कुछ शक हुआ। देखने पर पता चला कि बाहर से घर का खिड़की का लोहे का ग्रिल भी उखाड़ा हुआ है। तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई। गृह स्वामी संतोष कुमार पाण्डेय एलआईसी के एजेंट हैं। उन्होंने बताया कि अलमारी में रखे सभी कीमती सामान चुरा लिया गया।