
बिक्रमगंज(रोहतास)। विगत तीन दिनों से काराकाट नगर पंचायत (गोड़ारी) के सफाईकर्मी अपनी मानदेय को लेकर हड़ताल पर चले गए थे । जिसपर नगर पंचायत काराकाट गोड़ारी का सफाई कार्य बाधित हो गया था । सोमवार को काराकाट नगर पंचायत(गोड़ारी) मुख्य पार्षद के अभिभावक मुन्ना भारती के आश्वासन पर सफाईकर्मियों के द्वारा हड़ताल पर से वापस आकर सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है । जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली ।