8500 रैंक प्राप्त कर किया सिगमा ट्यूटोरियल का नाम रौशन
करगहर(रोहतास) लक्ष्य सामने रखकर कड़ी मेहनत किया जाए तो सफलता पाना मुश्किल नहीं। सिग्मा टुटोरिअल छात्र शुभम कुमार ने आईआईटी एडवांस में 8500 रैंक कड़ी मेहनत के द्वारा प्राप्त कर सफलता का द्वार खोल दिया। (गांठ बांधना) यानी अच्छी तरह से समझना परिवार की आर्थिक स्थिति देखकर शुभम कुमार मन ही मन गांठ बांध लिया था कि हम पढ़ेंगे आगे बढ़ेंगे। हुआ भी यही कमरतोड़ मेहनत कर सफलता प्राप्त किया। सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता का आशीर्वाद बताया।कोचिंग के डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि कोई विद्यार्थी बहुत अच्छे अंक से पास हो जाए और और प्रतियोगिता परीक्षा में सफल नहीं हो पाए तो असफलता यह बताती है की सफलता का प्रयास बहुत अच्छे तरीके से नहीं किया गया है कहीं न कहीं तैयारी मे भरपूर कमी रह गई है। इसलिए अंको की सार्थकता तब होती है जब विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेकर स्थान प्राप्त कर ले। सिगमा ट्यूटोरियल प्रखंड क्षेत्र में एकमात्र ऐसा कोचिंग सेंटर है जो विद्यार्थियों के प्रति हमेशा सचेत (संवेदनशील)रहकर विद्यार्थियों के जीवन को तराश कर बुलंदियों के शिखर तक पहुंचाने में लगा रहता है। इसी क्रम में सोनम चौधरी पिता रविंदर चौधरी ग्राम सहुआर, शिबू कुमारी ग्राम खनेठी,नीतीश कुमार ग्राम सिरसिया ने जेई मेंस में अच्छे रैंक (स्थान) प्राप्त कर पहले भी बाजी मार चुके हैं।जो करगहर के लिए गौरव की बात है।
आईआईटी एडवांस में रोहतास जिले के शुभम कुमार ने मारी बाजी
Leave a comment