
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). वीर कुंवर सिंह कॉलेज धारूपुर बिक्रमगंज में शिक्षकों के महत्व पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व डीन एवं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर वशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्र सर्वोपरि के अध्यक्ष वैभव कुमार ने भी शिक्षा एवं शिक्षकों कर्तव्य पर विचार रखे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार सिंह ने और संचालन प्रोफ़ेसर वीर बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य मनीष रंजन, नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य अमरेंद्र मिश्रा ,सामाजिक कार्यकर्ता अंकित महाजन, राजू पांडे विजय पांडे आदि उपस्थित थे