माह के अंतिम शुक्रवार को डीएम जनता दरबार में जनप्रतिनिधियों को मिलेगा न्याय
भभुआ।शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में आयोजित “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम में 203 आवेदन प्राप्त हुए।बताया जाता है कि ज्यादातर मामले भूमि विवाद , नाली-गली योजना, बिजली बिल में सुधार इत्यादि से संबंधित थे।जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं एक-एक आवेदक के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना गया और आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।गौरतलब हो कि जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा आयोजित होने वाले “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम अंतर्गत माह के अंतिम शुक्रवार (अवकाश को छोड़कर) को केवल जनप्रतिनिधियों से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई निर्धारित स्थल समाहरणालय सभाकक्ष,कैमूर (भभुआ) में की जाएगी। बताते चलें कि माह के अंतिम शुक्रवार को छोड़कर पूर्व की भांति माह के अन्य शुक्रवार (अवकाश को छोड़कर) को आमजन के समस्याओं की सुनवाई की जाएगी।
डीएम सावन कुमार के जिला मे योगदान लेने के बाद से ही प्रतिदिन जनता दरबार लगाया जाता है।स्पेशल डे के तहत शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिला के सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहते हैं और समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण करते हैं।उक्त अवसर पर जनता दरबार के समय अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी , जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।