
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिले के रोहतास और नौहट्टा प्रखंड के लोगों को हल्की राहत मिलते दिख रही है. मिली जानकारी अनुसार, सुदुरवर्ती नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के तिअरा खूर्द पंचायत के सामने कैमूर पहाड़ी पर कैमूर जिला के अधौरा प्रखंड क्षेत्र मे मुसलाधार बारिश होने से पहाड़ी नदी में पानी आ गई। प्रखंड क्षेत्र मे बंशी नाला व भंवरिया नदी उफान पर आ गयी। काफी मात्रा मे वेग से पानी नदी मे बहने लगी। पानी का कहीं ठहराव नही होने के कारण सोन मे गिरने लगा। उम्मीद है कि इस बारिश से जलस्तर बढ़ जाएगा। ग्रामीण चांद चौबे ने बताया कि पंचायत के सारे चापाकल बंद हो चुके हैं। पीएचइडी के टैंकर से पानी उपलब्ध हो रहा है। पीएचइडी के टैंकर पर पंचायत के लोग पेयजल के लिए पुरी तरह निर्भर हो चुके हैं। पंचायत का जलस्तर बंशी नाला व भंवरिया नदी से ही बढता है। दोनो नदियों मे पानी आ जाने से सारे चापाकल चालू होने की उम्मीद है। संभव है कि पेयजल संकट पर राहत होगा।