
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के प्रतिष्ठित अदरी देवी मेमेरियल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ वीरेंद्र ने आरोप लगाया है कि एक साजिश के तहत हॉस्पिटल को बदनाम करने के लिए तोड़-फोड़ कराई गई। उनका कहना है कि समाज के कुछ तत्वों ने जानबुझकर ऐसे तत्वों को हवा दी जिन्होंने आवेश में आकर तोड़ फोड़ किया। उनका कहना है कि मेडिकल प्रोफेशन में काम करने वाले व्यक्ति का सरोकार उनके मरीजों के स्वास्थ्य से जुड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि कोई भी डॉक्टर इस पेशे के मूल सिद्धांत से कभी भी दूर नहीं जा सकता है। उन्होंने गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने का आरोप लगाने का भी खंडन किया। कहना है कि एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के मरीज को बी ब्लड ग्रुप का खुन चढाया जा सकता है। हॉस्पिटल ने इस मामले में किसी ने गड़बड़ी नहीं की है।
बनारस में हुई थी मरीज की मौत, डेहरी में हंगामा
बता दें कि एक महिला मरीज की मौत के बाद डेहरी में हॉस्पिटल के सामने परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की. सड़क जाम किया. मरीज कंचन देवी को इलाज के लिए परिजन अदरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में पहुंचे थे. जिसके बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था. वाराणसी में महिला की हुई मौत के बाद परिजन शव के साथ तारबंगला स्थित निजी हॉस्पिटल में पहुंचे. हॉस्पिटल प्रबंधन का आरोप है कि साजिश के तहत वहां तोड़ फोड़ कराई गई.