
डेहरी आन सोन (रोहतास) स्थानीय नील कोठी में एक होटल में अनैतिक कार्यों को लेकर स्थानीय लोगो के द्वारा हंगामा मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है।पुलिस ने हंगामा मामले में दो प्राथमिकी दर्ज किया है।वही होटल संचालक पर अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नही की गई है । नील कोठी में मोहल्ले के लोगों ने होटल में अनैतिक कार्यों को लेकर विरोध के दौरान सोमवार को जमकर हंगामा किया था। मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर नगर थाने में बिठाए रखा। जिसे लेकर आक्रोशित लोग मंगलवार दोपहर तक नगर थाने पर जमे रहे।अनैतिक कार्य का विरोध कर रहे व मुहल्ले का सामूहिक आवेदन थाना देने गए सेवनिवृत कार्यपालक अभियंता व समाजसेवी विनय कुमार व अन्य दो को पूरी रात थाना पर बिठाए रखा । श्री कुमार के छोटे भाई आर्थिक अपराध में एसपी सुशील कुमार है । उन्हें जब सूचना मिली उन्होंने भी वरीय अधिकारियो से बात की लेकिन उनकी भी नही सुनी गई । पुलिस ने उनके भाई समेत गिरफ्तार 3 लोगों को पी आर बांड पर मंगलवार दोपहर छोड़ा ।
एसपी के निर्देश पर जाच कर रहे हेड क्वार्टर डीएसपी सरोज शाह ने बताया कि नील कोठी मोहल्ले में होटल पर हंगामे की सूचना मिली थी ।जिसके बाद मौके पर पैंथर टीम व गश्ती वाहन को भेजा गया। इस दौरान लोगों ने पूछताछ के लिए ला रहे लोगो को पुलिस वाहन को रोका और पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की की ।भीड़ ने हिरासत में लिए युवको को भगाने में मदद की । उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। होटल मैनेजर के साथ मारपीट में तीन व दूसरी सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर सात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि होटल में चल रहे अनैतिक कार्यों के मामले में लोगों की शिकायत का मामला पहली बार जानकारी में आया है। मामले में संज्ञान लिया गया है इसकी की पूरी तरह से जांच कराई जाएगी।
सोशल मीडिया पर याद दिलाया गया कर्तव्य
स्थानीय नील कोठी मुहल्ला निवासी व आर्थिक अपराध के एसपी सुशील कुमार ने अपने भाई की गिरफ्तारी पर दुःख जताया है ।अपने ब्लॉग में निजी राय देते लिखा है शर्म करो रोहतास पुलिस ।
उन्होंने एक होटल में अनैतिक कार्यों के विरोध करने पर अपने भाई की गिरफ्तारी को लेकर पोस्ट लिखा है। उन्होंने रोहतास पुलिस को शर्म करने की नसीहत दी है।कहा है कि मोहल्ले में देह व्यापार का विरोध करने पर मोहल्ले के लोगों पर ही पुलिस ने की कार्रवाई। उन्होंने कहा है कि होटल में चल रहे अवैध व्यापार के विरोध में हैं मोहल्ले के लोगों ने दो दिन पहले 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया था सोमवार को फिर लोगों को पता चलने पर होटल का घेराव किया पुलिस आई। देह व्यापार का विरोध कर रहे तीन लोगों को पकड़कर थाने ले जाने लगी लोगों ने विरोध किया। और एक पब्लिक शिकायत लेकर डेहरी नगर थाना पहुचे जहां के आधे दर्जन लोगों को वही बैठा लिया गया लोग अपना कसूर पूछते रहे तभी पता चला दो प्राथमिकी दर्ज की गई है।एक होटल मैनेजर व दूसरा पुलिस अधिकारी के वयान पर। उन्होंने कहा है कि उनके 61 साल के बड़े भाई रिटायर कार्यपालक अभियंता जिनका 2021 में बाईपास सर्जरी हुआ है। मधुमेह, हाई ब्लड ,प्रेशर किडनी के मरीज है को गिरफ्तार किया गया जब वे देह व्यापार के मामले में होटल के विरुद्ध आमजन का आवेदन लेकर थाना पहुंचे थे ।उन्होंने कहा है कि अभी पता चला कि देह व्यापार की शिकायत पहले तो पुलिस ने गोल कर दिया ।और फिर लोगों का प्रेशर पड़ने पर सन्हा कर दिया ।जबकि पुलिस को कुछ एक अपराधों को छोड़कर किसी भी कॉग्निजेबल अपराध में जांच का अधिकार नही है ।