
संवाददाता, साासाराम. रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के राघो डीहरा गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम धन सिंह था। जो अपने दरवाजे पर सोए हुए थे। बताया जाता है कि सोए अवस्था में ही किसी ने गोली मारकर धन सिंह की हत्या कर दी। वह नथुनी सिंह का पुत्र था तथा अपने घर के दरवाजा पर सोया हुआ था। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले कि छानबीन में लग गई है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है.