सासाराम ।शहर के गौरक्षणी मोहल्ला सासाराम नगर निगम मेयर काजल कुमारी एवं सासाराम आरपीएफ थाना अध्यक्ष पी के रावत संयुक्त रूप से दुबे क्लासेज में लाइब्रेरी का उद्घाटन फीता काटकर किया। लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के बाद सासाराम नगर निगम मेयर काजल कुमारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं की
रोहतास जिला में शिक्षा का हब कहे जाने वाले सासाराम का गौरक्षणी मोहल्ला इन दिनों शिक्षा के लिए चर्चाओं में है। लाइब्रेरी होने से यहां के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा पास करने में काफी कारगर साबित होगा। रोहतास जिला का गौरक्षणी मोहल्ला इन दिनों शिक्षा के लिए मिनी कोटा के रूप में जाना जाता है उक्त बातें पीके रावत थानाध्यक्ष आरपीएफ सासाराम ने कहा ।मैं हमेशा छात्र छात्राओं को नई तकनीक के द्वारा शिक्षा प्रदान करने में मदद करूंगी। मैं चाहता हूं रोहतास जिले के सभी छात्र छात्राएं एक ऊंची मुकाम हासिल कर अपने जिला एवं अपने देश का नाम रौशन करें। दुबे क्लासेज के निर्देशक भूपेंद्र दुबे ने कहा कि मेरे मन में हमेशा से यह बातें चलता था कि मुझे भी बच्चों के लिए कुछ करना चाहिए। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने कैंपस के अंदर लाइब्रेरी खोला जिससे सासाराम ही नहीं रोहतास के उन सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा पास करने में काफी कारगर साबित होगा। दुबे क्लासेस के निर्देशक उपेंद्र दुबे ने अपने मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट की। कुछ दिन पूर्व हुए दुबे क्लासेस में सप्ताहिक टेस्ट परीक्षा में सफल छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सासाराम नगर निगम मेयर काजल कुमारी ने लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
Leave a comment