
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिले के डेहरी थाने में बुधवार को आयोजित शांति समिती की बैठक के दौरान नगर पुजा समिति औऱ मुहर्रम कमिटी के नदारद रहे। इस दौरान थाने की कुर्सियां खाली दिखी। अधिकारी लोगों का इंतजार करते रह गए। दरअसल, रिटायर्ड़ इंजीनियर विनय कुमार के साथ थाने में हुई दुर्व्यवहार की घटना से लोगों में नाराजगी रही। प्रशासनिक अधिकारियों को बैठक का कोरम पूरा करना पड़ा। अधिकारी कुछ लोगों और पत्रकारों के बीच शांति से बकरीद मनाने की अपील करते दिखे। पत्रकारों ने भी पुलिस अमले से किसी भी तरह का सहयोग न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। बैठक में ज्यादातर सरकारी विभाग के अधिकारी औऱ कर्मी सहित 15 लोग मौजूद रहे. स्थानीय विधायक के बयान के बाद पूरे शहर में इसी मामले की चर्चा जोरों पर है।