डिजिटल टीम, पटना. सम सोसायटी ऑफ इंडिया ने संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर के कार्यों को संविधान की प्रति भेंट कर याद दिलाया. संस्थान के संस्थापक/ अध्यक्ष गिरिजाधारी पासवान ने बताया कि संविधान को हर घर पहुंचाने की मुहिम जारी है. अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के पटना में आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में पूर्व सांसद औऱ कांग्रेस नेता उदित राज, पूर्व सांसद पप्पू यादव, आरजेडी नेता श्याम रजक, पूर्व मंत्री शकील अहमद, पत्रकार शम्भु सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों को लिखित भारतीय संविधान से सम्मानित किया गया।