
सासाराम में ईद उल अजहा का आज विभिन्न ईदगाह में नमाज अदा की गई। सासाराम के शेरशाह सूरी के मकबरा के पास स्थित ईदगाह में भारी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बकरीद की नमाज अदा की। पूरी तरह सुरक्षा एवं प्रशासनिक देखरेख में नमाज पढ़ा गया। इस दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से नवाज अदा किया गया है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं। साथ ही सभी से अपील की जाती है कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह त्यौहार मनाए।