
संवाददाता, सासाराम. पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया है तथा कहा है कि विपक्षी दलों के संयुक्त बैठक के बाद नीतीश कुमार ने अपनी तमाम संभावनाएं खुद ही खत्म कर लिया है। जिस तरह से बातों ही बातों में लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को दूल्हा बता दिया एवं खुद सभी लोग बाराती बनने को तैयार हो गए। इस मसले पर नीतीश कुमार को खुद चिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समय था कि नीतीश कुमार में देश का नेतृत्व करने की संभावनाएं दिख रही थी। लेकिन अपनी पार्टी को मजबूत करने के बजाय दूसरे दलों को मजबूत करने में लग जाने के कारण नीतीश कुमार ने अपनी तमाम संभावनाओं को खुद खत्म कर लिया। ऐसे में अगर नीतीश कुमार तथा उनके लोग किसी गलतफहमी में है तो उसे दूर कर लेना चाहिए। बता दे कि आज पूर्व केंद्रीय मंत्री अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सासाराम के एक निजी होटल में बैठक किया। जिसमें उन्होंने संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कपिल कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.