भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के बाद रोहतास जिला के भीम आर्मी से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता आज सासाराम के समाहरणालय पहुंचे तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इन लोगों का कहना है कि उनके नेता चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है। ऐसे में सरकार को उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देनी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार से ही मांग किया कि जिन लोगों ने भीम आर्मी के नेता पर कायराना हमला किया है, उनके घरों पर भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर चलाना चाहिए। अगर समय रहते दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तथा भीम आर्मी के नेता को पूरी सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। स्थानीय कार्यकर्ता अमित पासवान ने कहा कि इस संबंध में रोहतास के जिलाधिकारी को भी एक ज्ञापन सौंपा गया है।
(रिपोर्ट: अविनाश श्रीवास्तव)