डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). बहुप्रतिक्षित डालमियानगर रेल कारखाना खुलने में आ रही डीएफसीसी की बाधा दूर होगी. सांसद महाबली सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट बनाकर भेजा गया है 300 करोड़ रुपय का. रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में काम किया है. अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सरकार को चाहिए कि बिहार के जनता की आकांक्षाओं को पूरा करें. उन्होंने कहा कि अगले दो सत्र में वो काराकाट संसदीय क्षेत्र और खासकर डेहरी के लोगों की अपेक्षा को पूरा करने का प्रयास करते रहेंगे. सांसद ने आरा-रांची और शालीमार एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई. इस मौके पर स्थानीय फतेह बहादुर सिंह,राजू गुप्ता, रिंकू सिंह, विंदा चंद्रवंशी, अरविंद उपाध्याय, आरजेडी नेता गुड्डू चंद्रवंशी, अरुण शर्मा सहित रेलवे के वरीय अधिकारी मौजूद थे.