
सासाराम. सासाराम के सबसे बड़े सदर अस्पताल में मानसून की पहली बारिश में ही पूरा परिसर पानी-पानी हो गया है। परिसर में घुटने भर पानी लग गया है। जिससे मरीज तथा उनके परिजनों को काफी दिक्कत हो रही है। डॉक्टर को भी एक वार्ड से दूसरी जगह जाने में परेशानी हो रही है। ओपीडी से लेकर ब्लड बैंक, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड से लेकर यक्ष्मा विभाग तक पूरा परिसर पानी-पानी है। आज दिन के दोपहर में हुए मूसलाधार बारिश से पूरा परिषर जलमग्न हो गया है। चुकी इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. भगवान सिंह कहते हैं कि यह पुरानी समस्या है। इसका कोई स्थाई निदान नहीं निकाला जा सका है। अस्पताल प्रशासन पंपसेट के माध्यम से हर साल पानी निकालती है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी लिए पूरे परिसर की मैपिंग कराई है। ताकि जल निकासी की योजना पर कार्य हो सके।
(रिपोर्ट: अविनाश श्रीवास्तव)