
रोहतास से अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बिहार में पहली मानसून की मूसलाधार बारिश के कारण सोन नद के जलस्तर में भारी बृद्धि हो रही है ऐसे में जिले के इंद्रपुरी में कटार स्थित बालू घाट के निकट बालू लदे ट्रक बीच सोन नद में ही फस गए है मामले की जानकारी मिलते ही डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी दल बल के साथ वहां पहुंची तथा फंसे ट्रकों को निकालने के लिए रास्ते का निर्माण शुरू कराया ।
डेहरी की सर्कल ऑफीसर अनामिका कुमारी ने बताया कि कल रात से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कटार बालू घाट पर सोन नद में 28 बालू वाले ट्रक फंस गए है जिन्हें निकालने के लिए 10 जीसीबी से रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है दो घण्टो के अन्दर सभी ट्रकों को निकाल लिया जाएगा सारे ट्रक ड्राइवर किनारे सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि एक कार पूरी तरह पानी में समा गया है जिसे जेसीबी मशीन लगाकर निकालने की कोशिश की जा रही है बताया जाता है कि दो पोकलेन मशीन के अलावे दो ट्रक भी बालू में समा गए हैं वही 28 से अधिक ट्रक व जेसीबी तथा पोकलेन मशीने भी फंस गई है। बता दें कि कल रात से हुए मूसलाधार बारिश के बाद यही स्थिति हुई है इस इलाके से बालू की निकासी की जा रही थी उस इलाके में अचानक पानी भर गया और अफरा तफरी का माहौल बन गया ।