
डेहरी ऑन सोन।थाना द्वारा अनैतिक कार्य का विरोध कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओ को प्रताड़ित करने के विरोध में विभिन्न राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने शहर में रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला ।कर्पूरी चौक पर एसपी व एसएचओ का पुतला दहन किया गया ।
प्रतिरोध मार्च हाल ही शहर के एक होटल में चल रहे अनैतिक कार्यों के विरोध करनेवाले को प्रताड़ित करने व झूठी प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में निकाली गई ।
अंबेडकर चौक पर वक्ताओं ने जिले के एसपी व थानाध्यक्ष पर आमजनों संग बेहतर व्यवहार नही करने की आलोचना की गई । पुलिस प्रशासन की आमजनों के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी ।कहा कि जनता की बातों को थाना पर सुनी जाए ,उनके साथ बेहतर व्यवहार किया जाए व न्याय दिलाया जाए ।कहा कि
हमारा शहर शान्तिप्रिय लोगो की स्थली रही है ।आमजन गलत कार्यो का विरोध करते है तो उस पर रोक लगनी चाहिए । शहर में शांति व्यवस्था बनी रही इसमे हम शहरवासी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे है ।
होटल में गलत कार्य का विरोध करने वाले सेवनिवृत कार्यपालक अभियंता विनय कुमार व अन्य की गिरफ्तारी को घोर दुर्भावनापूर्ण ,अविवेकी, अमानवीय और असंवैधानिक कार्रवाई की निंदा की गई ।गलत कार्य पर रोक लगाने व दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई किया जाए ।
प्रतिरोध मार्च में आचार्य विनय मिश्र, ई विनय कुमार,राजद नेता दारा सिंह व धनंजय सिंह,जदयू नेता अरुण शर्मा ,माले नेता अशोक सिंह, अधिवक्ता नन्हकू सिंह ,भाजपा नेता धनंजय शर्मा राजद नेता अमरेन्द्र पाल, पिनटू राम समेत भारी संख्या में महिलाएं व शहरवासी मौजूद थे ।