
बिक्रमगंज(रोहतास)। सावन के इस पावन महीने का पहला दिन हरियरी पूजा के लिए भक्तों की भीड़ काराकाट प्रखंड के ग्राम बाद में स्थित काली मंदिर पर भीड़ उमड़ी । ऐसे में सैकड़ों श्रद्धालु काली मां की पूजा हेतु पकवान , प्रसाद के साथ पीतल के लोटा में जल लेकर पहुंचे । यह भक्तों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली । जहां बाद स्थित काली मंदिर पर नीम वृक्ष जिसमें देवी का वास होता है , वह जल अर्पण करने में भी भारी भीड़ देखा गया । फिर मां काली को पकवान प्रसाद चढ़ाने में भीड़ देखी गयी । ऐसे तो आज देखा जाए तो सावन का पहली सोमवारी के रूप में भी भक्त गण द्वारा कहा जा रहा है, आज ही गुरुपूर्णिमा का त्योहार भी पूरे काराकाट नगर पंचायत भर में मनाया जा रहा है ।