बनारस के 200 साल पुराने संस्कृत विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे पीएम मोदी
डिजिटल टीम, वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे में 200 साल पुराने संम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 7 जुलाई को वहां पहुंचेंगे। इस विश्वविद्यालय में एक लायब्रेरी भी है। जिसमें मौजूद दुर्लभ पांडुलिपियां भी प्रधानमंत्री देखेंगे। यहां काफी पुराने किताबें और पांडुलिपियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के समय पीएम यहां पहुंचेंगे। इस लायब्रेरी को पूर्व में प्रिंस ऑफ वेल्स सरस्वती भवन कहा जाता था। यहां विभिन्न करीब 95 पांडुलिपायां हैं। जो देवनागरी के अलावा खरोष्ठ, मैथिली, गुरुमुखी, ओड़िया, कन्नाड़ा सहित अन्य भाषाओं में लिखी गई है। यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के अनुसार, दुर्लभ पांडुलिपियां में से कईर् पत्तों, कागजों और लकड़ियों पर लिखी गई है। पीएम मोदी के आगमन की सूचना मिलने के बाद उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही है। यूनिवर्सिटी के पीआरओ के अनुसार, 1894 में सरकारी संस्कृत स्कूल की शुरुआत के साथ लायब्रेरी भी मौजूद थी। इस खूबसूरत लायब्रेरी बिल्डिंग का निर्माण 1907 में शुरू हुआ। 1914 में इसे खोला गया और इसका नाम प्रिंस ऑफ वेल्स सरस्वती भवन रखा गया।