
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). भगवान वेदव्यास ट्रस्ट के द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर वेदव्यास जयंती के आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि VIP पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी थे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर लोजपा के राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह एवं उप मुख्य पार्षद रानी कुमारी पहुंची । अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। रोहतास जिला के पुलिस मुख्यालय डेहरी ऑन सोन में ट्रस्ट के अध्यक्ष रामलखन चौधरी एवं अन्य सदस्यों के द्वारा अतिथियों को बुके एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन जितेंद्र कुमार उर्फ लल्लू चौधरी ने किया. इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ निर्मल कुमार, जिला पार्षद सदस्य अजय कुशवाहा के साथ जिले के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.