
सासाराम। मां गायत्री शक्तिपीठ गायत्री नगर न्यू एरिया सासाराम मे गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर सैकड़ों गायत्री परिजन गुरु पूजन के साथ हवन एवं पूजन कीये तथा तथा विशेष प्रसाद ग्रहण किए l इस अवसर पर मंदाकिनी मिश्रा एवं उनके टोली द्वारा भजन गायन किया गया l कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राजकुमारी चौहान के अध्यक्षता में संपन्न हुआ l इस अवसर पर ट्रस्टी अतेंद्र कुमार सिंह, ट्रस्टी विरेंदर त्रिपाठी , परिव्राजक शिवपरशन जी , विमल सिंह, संजीव कुमार सिन्हा , अशोक सिंह , अनिता देवी, किरण सिंह , पुष्पा राणा , उमेश सिंह,मुखिया ,पूजा देवी , वार्ड पार्षद सुकांति सिंह,कमलेश सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए l