
बिक्रमगंज(रोहतास)। अनुमंडल भर में सोमवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व उत्साह उमंग के साथ मनाया गया । आश्रमों में अहले सुबह से शुरू हुआ गुरु पूजन देर रात तक जारी रहा । बिक्रमगंज के मौनी कुटीर धाम , काराकाट प्रखंड के घरवासडीह मठ, मंदिर , आश्रमों में बिराजे गुरु भगवंतों का आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों की कतारें लगी रही । शहर के मौनी कुटीर धाम , काराकाट प्रखंड के घरवासडीह मठ एवं दिनारा प्रखंड के बीसी बसांव मठ समेत अन्य आश्रम समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों पर गुरुजनों का आशीर्वाद पाने पहुंचे भक्तों से दिनभर रौनक रही । वहीं संतों के प्रवचन भजन-कीर्तन से माहौल धर्ममय हो गया ।
शिष्यों ने गुरुजनों का किया पूजन
शहर के संत एस एन ग्लोबल स्कूल , पीपीएस स्कूल , डीएवी आरा रोड तेंदुनी चौक बिक्रमगंज , डीएवी सेमरा समेत अन्य विद्यालयों में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी विद्यालयों के प्राचार्य , निदेशक एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को छात्र व छात्राओं ने सर्वप्रथम पाद प्रक्षालन किया । तत्पश्चात छात्र व छात्राओं ने अपने – अपने गुरुओं का पूजन अर्चन कर आरती वंदन करते हुए आशिर्वाद लिया । उसके उपरांत सभी विद्यालयों के गुरुजनों ने अपने विद्यालय के छात्र व छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए सफलता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का टिप्स दिए ।