
सासाराम (रोहतास) रोहतास जिले के सासाराम के रहने वाले एम एम ए फाइटर श्यामानंद ने एक जुलाई को नोएडा दिल्ली में एम एफ एन 12 सीजन में मिस्त्र के मिडो मोहम्मद को मात्र सवा मिनट में ही मात दे दिए। इस जीत के बाद आज श्यामानंद अपने जन्मभूमि सासाराम पुरुषोत्तम सुपरफास्ट ट्रेन से वापस आए। जहां सबल के द्वारा फूल माला, बैंड बाजा, और गुलदस्ते के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह का नेतृत्व कर रहे गुंजन सिंह ने बताया की श्यामानंद पिछले वर्ष जब रिचर्ड मेनन को परास्त कर सासाराम आए थे। उस समय सबल का तन ढको अभियान 4.0 जारी था जिसमे श्यामानंद ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई थी। उस दौरान सबल के साथ सेल्फ डिफेंस सेमिनार में भी स्वयं को कैसे बचाएं पर टिप्स अनेकों शिक्षण संस्थानों में जाकर दिए एवं साथ साथ सबल के कार्यों की भी लोगों के बीच जिक्र किया। इस मानवीय कार्य से जुड़ने का अपील किया। तथा सबल के सभी कार्यों में अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास किया। इस दौरान सबल द्वारा चलाए जा रहे समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के छात्र छात्राएं के साथ साथ सबल के सदस्य और अनेकों सासाराम वासी अपने लाल के स्वागत में पलके बिछाए रहे।