
संवाददाता, सासाराम. रोहतास पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार कुख्यात अपराधी दीपक पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले साल 20 अक्टूबर को अकोढीगोला थाना क्षेत्र के बुधवा में गांव नदी पर बन रहे पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप में लूटपाट हुई थी। उसी मामले में पुलिस को दीपक पासवान की तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी औरंगाबाद जिला के हसपुरा थाना के तेतराही गांव से हुआ है। रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि उक्त मामले में अब तक 9 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। जबकि दीपक फरार चल रहा था। दीपक पासवान जिले के टॉप-टेन अपराधियों में शामिल हैं। जिसकी तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी उसके पैतृक गांव से हुई है। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी ने बेस-कैंप लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है।