
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रोहतास द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया उक्त निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के रखरखाव तथा वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । साथ ही मौके पर उपस्थित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पुष्कर कुमार से वेयरहाउस में भंडारीत ईवीएम के रखरखाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई तथा निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिला अग्निशमन पदाधिकारी रोहतास से हाइड्रेट के संबंध में,अग्निशमन यंत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्देश दिया गया कि अग्निशमन यंत्रों की जांच कर लें । निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कन्हैया सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के श्री राम चंद्र ठाकुर, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुटके प्रमोद कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी रोहतास रामविलास गुटके श्री विनोद कुमार सिंह तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सिस्ट रोहतास के श्री मोहम्मद सत्तार अंसारी आदि उपस्थित रहे ।