
एन सी सी मे भर्ती को लेकर विद्यार्थियों मे दिखा उत्साह
सासाराम (रोहतास) 42 बिहार बटालियन एन सी सी की देख रेख व निर्देशन मे स्थानीय 156/ 42 डी ए वी पब्लिक स्कूल मे एन सी सी की भर्ती को ले परीक्षा आयोजित की गई।शैक्षणिक सत्र (एन सी सी) 2023 – 2025 एन सी सी के भर्ती के लिए विद्यार्थियों का जांच परीक्षा बटालियन के ऑफिसियल्स के निर्देशन एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार के देख रेख मे हुआ। विद्यालय के एन सी सी अधिकारी रवि भूषण पाण्डेय ने बताया की एन सी सी के एनरोलमेंट मे बालक व बालिका विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बड़ चढ़ कर भाग लिया। छात्रों के बीच राष्ट्र सेवा की भावना देखने को मिली। परीक्षा मे कुल 87 बालक व बालिका भाग लिए जिसमे 44 विद्यार्थियों का चयन हुआ। परीक्षा मे जेनरल नवलेज, सामाजिक कार्य, राजनितिक व सेना से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये थे।लिखित परीक्षा के बाद विद्यार्थियों का शारीरिक दक्षाता की भी जांच की गई, जिसमे दौड़, पुश अप, सीट अप सहित अन्य जांच हुई। परीक्षा को सफल बनाने मे सीनियर कैडेट दिव्य कुमार दुबे, राजशेखर, राहुल कुमार, रुद्रा तिवारी एवं उज्जवल कुमार ने अहम भूमिका निभाई।