
सासाराम (रोहतास) पद्मभूषण रामविलास पासवान की 77 वीं जयंती कचहरी कैंपस में रालोजपा के जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान, महिला प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव सह जिला प्रवक्ता कुमारी शकुंतला सिंह अधिवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिंटू ने संयुक्त रूप से केक काटकर पद्म भूषण भारत सरकार के पूर्व मंत्री रामविलास पासवान की जयंती मनाई गई। मौके पर साधुचरण शर्मा, सिपाही राय, मुन्ना गुप्ता, कुसुम कुमारी, कलावती देवी सहित अनेकों लोगों ने सर्वप्रथम पद्मभूषण रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार मंटू ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सिपाही राय ने किया।